हुड्डा से कलह के बाद तंवर से छिनी कुर्सी, शैलजा को मिली प्रदेश कांग्रेस की कमान

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2019

हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह खासकर हुड्डा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच टकराव की खबरों के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने गांधी परिवार की करीबी और पूर्व सांसद कुमारी शैलजा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। कुमारी शैलजा को सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में वो गिना जाता है। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने दलित चेहरा शैलजा पर भरोसा जताया है। हरियाणा में करीब 19 फीसदी दलित मतदाता हैं। इस तरह से कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले अशोक तंवर को हटाकर दलित समुदाय को ही पार्टी की कमान देने की रणनीति बनाई है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले खट्टर सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, फसली ऋणों पर 4750 करोड़ रुपये का ब्याज और जुर्माना माफ

शैलजा वह अम्बाला व सिरसा दोनों जगह से लोकसभा की सांसद रही हैं। कुमारी शैलजा यूपीए सरकार में मंत्री रही चुकी है और हरियाणा की सियासत में बड़ा चेहरा मानी जाती हैं। दूसरी तरफ़, हुड्डा ने किरण चौधरी का स्थान लिया है। हुड्डा को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है। हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं को बताया कि शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है।

ऐसी खबरें आई थीं कि हुड्डा पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं और अलग होने का रास्ता भी चुन सकते हैं। नाराजगी की अटकलों के बीच ही गत 29 अगस्त को हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को बदला जा सकता है। भूपेन्द्र हुड्डा की मांग थी कि अशोक तंवर को हटाया जाए। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी