इमरान के बाद PTI के नेता पर गिरी गाज, शाह महमूद क़ुरैशी गिरफ़्तार

By अभिनय आकाश | Aug 19, 2023

पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद क़ुरैशी को इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पार्टी ने एक्स पर दावा किया। पार्टी के अकाउंट पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी को एक बार फिर अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है। इसमें कहा गया है कि उन्हें संघीय राजधानी में उनके आवास से पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने हिरासत में ले लिया। पीटीआई के मुताबिक, क़ुरैशी को संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय ले जाया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के नेता सेना के गुलाम, आर्मी के अत्याचारों से परेशान लोगों ने कहा- हालात नहीं सुधरे तो अलग देश की मांग करेंगे

भ्रष्टाचार के एक मामले में पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के 9 मई के विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में उनकी रिहाई के दो महीने से कुछ अधिक समय बाद कुरैशी की गिरफ्तारी हुई है। पीटीआई ने भी पुष्टि की है कि पार्टी नेता को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और संघीय राजधानी में एफआईए मुख्यालय ले जाया जा रहा है। यह गिरफ़्तारी कुछ ही समय बाद हुई जब क़ुरैशी ने प्रेस को संबोधित किया जिसमें उन्होंने जेल में बंद पार्टी प्रमुख इमरान खान को बदलने के लिए पार्टी नेताओं के बीच अंदरूनी कलह की खबरों को खारिज कर दिया।

प्रमुख खबरें

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय