बम बम भोले के बाद अब जय श्री राम, CMs और Dy CMs के साथ अयोध्या में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

By अंकित सिंह | Dec 15, 2021

काशी में भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अब अयोध्या पहुंच चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अयोध्या में 10 राज्य के मुख्यमंत्री तथा बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता पहुंचे है। अयोध्या पहुंचने पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरयू तट पर पूजा की। इसके बाद मुख्यमंत्रियों के साथ वह हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां सभी ने पवन पुत्र का आशीर्वाद लिया। भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उप मुख्यमंत्रियों ने अयोध्या दौरे के दौरान राम जन्मभूमि के भी दर्शन किए। भ्रमण के दौरान इन अतिथियों ने रामलला मंदिर के परिसर में स्थापित मंदिर निर्माण कार्यो की जानकारी ली और मंदिर निर्माण कर रही कंपनी का इस सिलसिले में एक प्रस्तुतीकरण भी देखा। प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि मंदिर तीन तलों का बनेगा, जिसकी लम्बाई 388 फुट, चौड़ाई 250 फुट और ऊंचाई 161 फुट होगी। मंदिर का निर्माण रात दिन चल रहा है और इसके 2023 के अन्त तक पूरा होने की संभावना है।

 

जेपी नड्डा ने कहा कि मन में एक तमन्ना थी कि भव्य राम मंदिर बने और आज खुशी की बात है कि करोड़ों भारतवासियों का सपना पूरा हो रहा है। हम काशी आए थे तो हम सब की इच्छा थी कि हम राम लला के दर्शन करे इसलिए हम यहां आए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सौभाग्य है कि रामलला की जन्मभूमि के अब फिर से दर्शन होंगे। राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ। सब सुखी, निरोग रहे और सबका मंगल हो। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई