नीतीश के बाद Mamata Banerjee का भी दावा, दिसंबर में लोकसभा चुनाव करा सकती है BJP, सभी हेलीकॉप्टर बुक

By अंकित सिंह | Aug 28, 2023

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इस साल दिसंबर में 2024 का लोकसभा चुनाव करा सकती है, उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी चेतावनी दी कि भाजपा के लिए तीसरा कार्यकाल यह सुनिश्चित करेगा कि देश को "निरंकुश" शासन का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटती है, तो देश को निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा। मुझे आशंका है कि वे (बीजेपी) दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकते हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: West Bengal: दत्तपुकुर विस्फोट को लेकर BJP ने की NIA जांच की मांग, सुवेंदु का दावा- RDX था

 

सभी हेलीकॉप्टर बुक

टीएमसी युवा विंग की रैली में बोलते हुए ममता ने कहा कि भगवा पार्टी ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच दुश्मनी के देश में बदल दिया है। अगर वे सत्ता में लौटते हैं, तो यह हमारे देश को नफरत का देश बना देगा। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए "पहले से ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं", ताकि कोई अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका उपयोग न कर सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समय से पहले चुनाव कराए जाने की आशंका जता चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: 'हम भाजपा को हराएंगे', राज्यपाल पर भड़कीं Mamata Banerjee ने कहा- चुनी हुई सरकार से पंगा मत लो


चुनी हुई सरकार से पंगा मत लो

तृणमूल (टीएमसी) छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर आज मेयो रोड पर रैली से ममता बनर्जी ने सीधे राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर निशाना साधा। उन्होंने शिक्षा को लेकर भी कड़ा संदेश दिया। साथ ही साथ चुनाव को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, मैं इस पद का सम्मान करती हूं लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती। ममता बनर्जी ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से कहा कि चुनी हुई सरकार से ‘पंगा’ न लें। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश नहीं है, यादवपुर विश्वविद्यालय में ‘गोली मारो’ का नारा लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। 


प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची