नीतीश के बाद रामविलास ने भी दिया BJP को झटका, कही यह बड़ी बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने आज कहा कि भाजपा नेतृत्व वाले राजग के सभी घटक दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट साझा को लेकर जल्द निर्णय चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जतायी कि राजग के सभी घटक दलों के बीच सीट साझा का मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को लोकसभा चुनाव के लिए उससे पूर्व अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने की आवश्यकता होती है । यही कारण है कि सीट साझा के मुद्दे पर जल्द निर्णय आवश्यक है। मुझे विश्वास है कि मुद्दे को हल हो जाएगा। राजग के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मामला आज उस समय एकबार फिर गरमाया जब जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा नेताओं मामले में अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत