Techno स्मार्टफोन का ग्राहकों को लॉकडाउन तोहफा, शुरू की अब ये सर्विस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2020

नयी दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपने ग्राहकों को फोन की डिलिवरी के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत ग्राहक स्मार्टफोन की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे और उनके हैंडसेट की आपूर्ति पास-पड़ोस की खुदरा दुकानों में की जाएगी। इसके साथ ही ट्रांजिसन समूह की कंपनी ने कहा कि वह सरकार के नियमनों के अनुसार अपने नोएडा कारखाने में फिर परिचालन शुरू करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि इस नए मॉडल से टेक्नो के नेटवर्क के ऑफलाइन रिटेलरों को अपने कारोबार में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग: यामाहा ने कर्मचारियों को दिया एक दिन का वेतन

इससे उपभोक्ताओं के पास घर में सुरक्षित रहकर अपनी पसंद का उत्पाद चुनने की सुविधा होगी। बयान में कहा गया है कि ग्राहक टेक्नो की वेबसाइट के जरिये अपनी पसंद की दुकान पर जा सकेंगे। उन्हें उसका पिनकोड ब्योरा देना होगा। ग्राहकों को उनका उत्पाद घर के नजदीक के रिटेलर के पास मिल सकेगा। कंपनी ने कहा कि इस विशिष्ट पहल के जरिये ग्राहक घर बैठकर अपने नजदीक के रिटेलर के पास ऑर्डर बुक कर सकेंगे। सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत बनाए गए जोन के हिसाब से आर्डर की आपूर्ति 24 घंटे में हो जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Top 7 news of the week: अंतरिम बेल पर चुनाव प्रचार करते केजरीवाल, CM आवास में मारपीट के आरोप लगाती स्वाति मालीवाल

उत्तर प्रदेश में पहले देशी कट्टे बनते थे अब यहां तोप के गोले बनते हैं : Amit Shah

विराट कोहली का न्यू हेयर स्टाइल हो रहा वायरल, युवाओं में बढ़ा क्रेज

गावस्कर ने रोहित की पारी की तारीफ की , कहा T20 World Cup से पहले सकारात्मक संकेत