रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से लेना चाहते हैं संन्यास, जानें BCCI ने क्या कहा?

By Kusum | May 10, 2025

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं जिसकी जानकारी उन्होंने बीसीसीआई को दी है। लेकिन बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।


वहीं  सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि, उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। बोर्ड ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने को कहा है। क्योंकि इंग्लैंड का अहम दौरा होने वाला है। उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है। 

 

विराट कोहली का ये फैसला कुछ दिन पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आया है। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी  के सदस्य अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर टीम चुनने के लिए कुछ दिनों में बैठक करने वाले हैं। वहीं कहा जा रहा है कि, कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही अपने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर विचार कर रहे हैं। 


वहीं कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में सेंचुरी ठोकी थी। लेकिन उसके बाद वह अन्य चारों टेस्ट में खराब फार्म से जूझते रहे। अगर कोहली अपना विचार नहीं बदलते हैं और रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में भारत के पास काफी हद तक अनुभवहीन मध्यक्रम होगा। 

 

रोहित के बाद कोहली भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लेते हैं तो टीम दो अनुभवी खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के बिना रह जाएगी। इन दोनों ने अब तक लगभग 11 सालों तक टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है। विराट कोहली दिसंबर 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने और उसके बाद रोहित फरवरी 2022 में कप्तान बने।  

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी