बैन के बाद विरोधियों पर बरसे योगी, कहा- दो चरण में सपा-बसपा-कांग्रेस हुई जीरो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

संभल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के संपन्न हो चुके दो चरणों में सपा, बसपा और कांग्रेस  शून्य  रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 72 घंटे के प्रचार प्रतिबंध की सीमा समाप्त होने के बाद योगी ने यहां एक जनसभा में कहा,  मतदान के दो चरण हो चुके हैं। भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने कहा,  दो चरणों में 16 सीटों पर सपा जीरो, बसपा जीरो और कांग्रेस जीरो रहे हैं ।  

इसे भी पढ़ें: प्रतिबंध समाप्त होने के बाद योगी बोले : हिन्दू होना मेरी धार्मिक पहचान है

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन कुछ लोगों ने इसकी पहचान को बदल कर रख दिया। गुंडाराज, अराजकता और भ्रष्टाचार ने इसकी पहचान को बदल कर रख दिया ‘‘लेकिन हम इसकी पहचान को फिर से कायम करने आये हैं।’’ उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने कैला देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण नहीं किया। सपा सरकार भेदभाव करती रही, लेकिन हमारी सरकार में भेदभाव नहीं हो सकता है। सम्भल के कैला देवी में आयोजित सभा में योगी ने कहा, तीन दिन तक बजरंग बली की साधना करने के बाद आपके पास आया हूं। यहां मैंने मां केला देवी के दर्शन किए हैं।  

इसे भी पढ़ें: योगी से मिलकर रवि किशन ने मांगा जीत का आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में अभूतपूर्व विकास किया है और बिना किसी भेदभाव के काम किया है। याद करिए, कांग्रेस की सरकार थी, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है जबकि मायावती ने अभी सहारनपुर की रैली में कहा कि मुसलमानों, एक हो जाओ ।सपा-बसपा गठबन्धन को वोट करो। हमने कभी जाति मजहब के नाम पर वोट नहीं मांगे। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी मौसम में खामोश हैं स्टार प्रचारक योगी और मायावती के ट्विटर अकाउंट

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं मिलती थी । बहन बेटियों की इज्ज़त खतरे में रहती थी । तेजाब हमले होते थे। आज ऐसा कोई नहीं कर सकता । ऐसा करने वाले को कठोर सजा मिलेगी। योगी ने आजम खां का नाम लिये बगैर कहा कि सपा का एक जीव रामपुर में रहता है जो बाबा भीमराव आंबेडकर के बारे में कैसी भाषा का उपयोग करता था । आज बाबा साहेब का अपमान करने वाले के लिए मायावती वोट मांग रही हैं। 

प्रमुख खबरें

AI Voice Cloning Scam: जानिए, AI वॉयस क्लोनिंग कैसे बना रहा है आपकी आवाज की कॉपी, AI वॉयस क्लोनिंग का कैसे करें बचाव

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट