मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कई तरह के प्रकाशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2016

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को अगले महीने सत्ता में आये दो साल पूरे हो जाएंगे और संप्रग की तुलना में मोदी सरकार द्वारा शासन के स्तर पर किये गये ‘सुधारों’ को रेखांकित करने के लिए भाजपा कई तरह के प्रकाशनों की योजना बना रही है और इस बारे में लिखने के लिए संबंधित विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। सरकार ने अपने कामकाज के प्रचार के लिए और पार्टी के साथ समन्वय से काम करने के लिए एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक मंत्रिसमूह का गठन भी किया है ताकि उपलब्धियों के बारे में जागरूकता निर्माण किया जा सके।

 

पार्टी उपाध्यक्ष और सुशासन विभाग के प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘‘भाजपा का सुशासन विभाग ‘द डिफरेंस दैट वी मेड’ शीर्षक से श्रृंखलाबद्ध प्रकाशनों की योजना बना रहा है, जिसमें उन विशेष कार्यों को रेखांकित किया जाएगा जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा नीत सरकार के मंत्रियों ने किये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मोदी सरकार की उपलब्धियों पर लिखने का अनुरोध कर रहे हैं जिनमें परिवर्तन और वंचित वर्गों तक पहुंचे फायदों के वास्तविक उदाहरण रेखांकित किये जाएंगे।’’

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील