By अंकित सिंह | Nov 23, 2019
राकांपा नेता अजित पवार के सहयोग से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के देवेंद्र फडणवीस की शनिवार को वापसी हो गयी। वहीं, अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे फडणवीस ने कहा कि हम एक स्थिर सरकार प्रदान करेंगे। मोदी है तो मुमकिन है।
फडणवीस के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर राज्य के पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकार नारेबाजी की और नरेंद्र-देवेंद्र जिंदाबाद के नारे लगाए।