अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख, घाटी में मौजूदा स्थिति का लेंगे जायजा

By अंकित सिंह | Aug 30, 2019

 कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की सुरक्षा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं। राज्य से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद सेना प्रमुख की पहली यात्रा होगी। इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल और केंद्र के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राज्य का दौरा किया है। आज के अपने दौरे से सेना प्रमुख राज्य की जमीनी स्तर पर सुरक्षा का जायजा लेंगे। 

 

सेना प्रमुख बिपिन रावत का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और हर रोज आंतक फैलाने की कोशिश कर रहा है। सेना प्रमुख के दौरे से पहले पाक ने आज सीजफायर का उल्लंघन किया। गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लद्दाक दौरे पर थे।  

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या