योगी के बाद अब भाजपा नेता ने हनुमान को बताया ‘मुसलमान’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2018

लखनऊ। भगवान हनुमान की जाति को लेकर हुई सियासी बयानबाजी के मैदान में अब उत्तर प्रदेश से भाजपा के चर्चित विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब भी कूद पड़े हैं। उनके हिसाब से हनुमान मुसलमान थे।

नवाब ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हनुमान जी हमारे हिसाब से मुसलमान थे.... इसीलिये मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं यानी रहमान, फुरकान, जीशान, अरमान वगैरह जितने भी नाम हैं, ऐसे कम से कम 100 नाम हैं, जो हनुमान जी पर ही मिलेंगे। इसलिये हम समझते हैं कि हनुमान जी मुसलमान थे।’’

 

यह भी पढ़ें: CBIVSCBI: अदालत ने राकेश अस्थाना के अनुरोध पर फैसला सुरक्षित रखा

 

 

उन्होंने दलील दी कि हिन्दू समुदाय में हनुमान के बाकी नाम नहीं मिलेंगे। हिन्दू भाई हनुमान नाम तो रख सकते हैं लेकिन सुलतान, अरमान, रहमान नहीं रख सकते। ये हनुमान जी से मिलते-जुलते नाम हैं। भगवान हनुमान की जाति को लेकर तो हाल में खूब सियासी बयानबाजी हुई है लेकिन उनके धर्म को लेकर यह पहला बयान आया है।

 

प्रमुख खबरें

SEBI ने कर्मचारियों की भ्रष्ट गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नियम कड़े किये

Prajatantra: हरियाणा में कितने खतरे में है सैनी सरकार, कहां फंस गई BJP, समझें नंबर गेम

मिलने वाली थी बेल, फिर कैसे फंस गए केजरीवाल! आखिर के 5 मिनट में कोर्ट रूम में ऐसा क्या हुआ?

इन राशियों के जातकों को करनी चाहिए कंदब के पेड़ की पूजा, परेशानियां होगी दूर