राहुल अगर बड़े दिल के हैं तो अपना बयान वापस लें: रेप इन इंडिया पर बोले गडकरी

By अनुराग गुप्ता | Dec 13, 2019

नयी दिल्ली। राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया, वह देश और लोकतंत्र के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर वह बड़े दिल के हैं तो उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने महिलाओं की गरिमा को भूलते हुए बात की, ये शर्म की बात है: निर्मला सीतारमण

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में नितिन गडकरी ने यह बात कही। आपको बता दें कि गुरुवार को झारखंड में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था, मेक इन इंडिया, अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं, अब रेप इन इंडिया है, अखबार खोलो, झारखंड में महिला के साथ बलात्कार, उत्तर प्रदेश में देखो नरेंद्र मोदी के एमएलए ने महिला का रेप किया, उसके बाद गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।

प्रमुख खबरें

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!