एजेंसियां भगोड़े लोगों के खिलाफ प्रभावी कदम उठा रही हैं: राजनाथ सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

कानपुर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मेहुल चोकसी और उन अन्य लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं जो देश छोड़कर फरार हो गए हैं। चोकसी के हालिया वीडियो के जवाब में सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इतिहास में पहली बार सरकार ने ऐसे भगोड़े को पकड़ने के लिए कड़े कानून लागू कर दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बैंक के साथ धोखाधड़ी करके देश से भागने वाले भगोड़ों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई होगी।

मंत्री से जब केरल के स्वतंत्र विधायक पी सी जॉर्ज की एक नन के खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता के चुने हुए प्रतनिधि द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी मौजूदा समय की राजनीति के गिरते मानक को दर्शाती है। इस नन ने एक बिशप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। गृह मंत्री ने कहा कि इस पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh