महिंद्रा, फोर्ड के बीच करार, संयुक्त रूप से उत्पाद विकास की तैयारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2017

नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा फोर्ड मोटर कंपनी ने एक करार किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां उत्पाद विकास, इलेक्ट्रिक वाहन और देश तथा विदेश में वितरण जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक गठजोड़ की संभावना तलाशेंगी। करार के तहत दोनों कंपनियां तीन साल तक मिलकर काम करेंगी जिससे फोर्ड की वैश्विक पहुंच और विशेषज्ञता तथा देश में महिंद्रा की पहुंच आदि का लाभ उठाया जा सके।

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘दोनों के बीच आगे और रणनीतिक सहयोग पर फैसला यह तीन साल की अवधि समाप्त होने के बाद लिया जाएगा।’’ बयान में कहा गया है कि यह गठजोड़ संभावित सहयोग के क्षेत्रों में काम करेगा। इसमें मोबिलिटी कार्यक्रम, कनेक्टेड वाहन परियोजना, इलेक्ट्रिफिकेशन तथा उत्पाद विकास शामिल हैं। इसके अलावा गठजोड़ सोर्सिंग और वाणिज्यिक दक्षता, भारत में वितरण, भारत और वैश्विक उभरते बाजारों में फोर्ड की पहुंच बढ़ने तथा देश के बाहर महिंद्रा की पहुंच बढ़ाने की संभावनाएं भी तलाशेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि आज की यह घोषणा हमारी पूर्व में फोर्ड के साथ भागीदारी की बुनियाद को और मजबूत करेगी और इससे दोनों के लिए अवसर खुलेंगे। दोनों कंपनियों के बीच 1990 के दशक के मध्य में 50:50 का संयुक्त उद्यम शुरू किया गया था। उस समय फोर्ड भारतीय बाजार में फिर से उतरी थी।

प्रमुख खबरें

राममंदिर आंदोलन से जुड़े डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प