जानिए क्या है e-nam सुविधा, किसानों को इससे कैसे पहुंच रहा है फायदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2020

नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को छोटे किसानों के एग्री-बिजनेस कंसोर्टियम (एसएफएसी) से 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन में मदद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए हैं। इनमें कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए हैं।10,000 एफपीओ के गठन का लक्ष्य भी है। तोमर ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी एसएफएसी की है, जो वर्तमान परिस्थितियों में ई-नाम प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए भी जिम्मेदार है।’’ एसएफएसी की स्थापना के बाद संस्थागत और निजी निवेश में काफी प्रगति हुई है।

इसे भी पढ़ें: कॉरपोरेट दिवाला शोधन प्रक्रिया से जुड़ी समिति का IBBI ने किया पुनर्गठन

एसएफएसी के 24 वें प्रबंधन बोर्ड और 19 वें वार्षिक बोर्ड की बैठकों को संबोधित करते हुए, तोमर ने दो चरणों में 1,000 बाजारों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ई-नाम से जोड़ने के लिए एसएफएसी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस मंच बनाने का उद्देश्य पूरा होना चाहिए। ई-नाम प्लेटफॉर्म पर अब तक 1एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। ई-नाम के शुरु होने के बाद से इसके साथ 1.66 करोड़ से अधिक किसानों और 1.30 लाख से अधिक व्यवसायिक इकाइयों को पंजीकृत किया गया है। तोमर ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि किसान इस मंच के माध्यम से अपनी उपज आसानी से बेच सकें और उन्हें लाभकारी मूल्य मिल सके। इस बीच, तोमर ने सहकार मित्र, इंटर्नशिप कार्यक्रम पर एक योजना शुरू की, जो राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की एक पहल है। सहकार मित्र योजना सहकारी संस्थानों को युवा पेशेवरों के नए और अभिनव विचारों तक पहुंच बनाने में मदद करेगी, जबकि इंटर्न क्षेत्र में काम करने का अनुभव प्राप्त करेंगे और आत्मनिर्भर होंगे।

प्रमुख खबरें

सियाचिन के पास चीन की हरकतों पर बरसा भारत, अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने का अधिकार

संविधान और हमारी-आपकी जान के पीछे पड़े हैं भाजपा के लोग : Akhilesh Yadav

CUET 2024 Datesheet: सिर्फ 7 दिनों में पूरा होगा सीयूईटी एग्जाम 2024, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

Vande Bharat Train के बाद सामने आई Vande Bharat Metro, जानें क्या है इसकी खासियत