अहमद पटेल का दावा, नाकामियां छिपाने के लिए खुद को अवार्ड दे रहे हैं मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

नयो दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रथम 'फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड' प्रदान किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को आरोप लगाया कि अपनी नाकामियां छिपाने के लिए सरकार अपने लिए खुद की फिल्में बनाने के साथ खुद के अवार्ड शुरू कर रही है।

 

पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए परेशान सरकार अब अपने खुद के डेटा तैयार करने पर उतर आई है। खुद की फिल्में बना रही है और खुद के अवार्ड शुरू कर रही है।' दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार सोमवार को प्रदान किया गया। 

 

यह भी पढ़ें: कन्हैया पर लगे आरोप के बाद सिब्बल बोले, खत्म किया जाए देशद्रोह कानून

 

प्रधानमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट पर केन्द्रित है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी का चयन देश को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिये किया गया है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू

LG VK Saxena की चली कैंची, DCW में नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति, अब की छुट्टी

पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti

मुहम्मद गोरी के समय की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा को 25-30 साल तक सत्ता में रहना चाहिए: Uma Bharti