एयरहोस्टेस अनिसिया मर्डर केस को अब यूं सुलझाएगी पुलिस, दोबारा होगा पोस्टमार्टम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

जिसका शौख बुलंदियों को छूना था उसने उचांई से कूद कर जान दे दी? 

क्या दिल्ली में एयर होस्टेस हत्या ससुराल वालों ने पैसों की वजह से कर दी? 

ये सवाल इस लिए क्योंकि हौजखास के पंचशील पार्क में एयर होस्टेस अनिसिया की मौत की गुथ्थी 64 घंटे बाद भी नहीं सुलझी है। ये मामला हत्या और आत्महत्या की पहेली में और भी उलझता जा रहा है।

 

हत्या या आत्महत्या?

लुफ्थांसा एयर लाइंस में काम करने वाली अनिसिया की मौत 13 जुलाई को हुई थी। तब अनिसिया के पति ने ये दावा किया था कि उसकी पत्नी ने छत से कूद कर जान दे जी। पति ने दावा किया की अनिसिया ने मेसज किया की वो बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। और जब तक वो छत पर जाते तब तक अनिसिया ने छत से कूद चुकी थी। लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब अनिसिया बत्रा के परिवार वालों ने दावा किया कि उसके पति मयंक ने हत्या की है। अनिसिया के भाई करण बत्रा के मुताबिक, घटना वाले दिन पिछले शुक्रवार को मेरी बहन ने हम सबको दोपहर 2 बजे मैसेज भेजा की मेरी हेल्प करो। मयंक ने मुझे कमरे में बन्द कर दिया है। फिर 4 बजे फोन आया की मयंक मेरी जिंदगी ले रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इसको (मयंक) छोड़ना नहीं, ये आदमी ही मेरी मौत के लिए जिम्मेदार होगा। उसके बाद पता नहीं क्या हुआ मेरी बहन को उसने धक्का दिया या जान से मार दिया गया। मैसेज में यह भी लिखा था की वह अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम उठाने जा रही है। करण बत्रा के मुताबिक, उसकी बहन की हत्या की गयी है। अनिसिया के पिता आर्मी से रिटायर्ड मेजर जनरल है।

 

जानकारी के मुताबिक, एयर होस्टेज अनीशिया की कुछ वर्ष पहले ही मयंक सिंघवी से शादी हुई थी। पड़ोसियों के मुताबिक, पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था।  दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों की मानें तो अनीशिया बत्रा (39) लुफ्थांसा एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम करती थीं। उनकी दो साल पहले गुरुग्राम निवासी मयंक सिंघवी से शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दंपती शराब के आदी थे और झगड़ा भी करते थे।

वहीं एयर होस्टेस के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए फिर से शव का पोस्टमार्टम और उसकी वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। पुलिस सोमवार को फिर से शव का पोस्टमार्टम कराएगी। फिलहाल, पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है।

 

प्रमुख खबरें

Astrology Upay: महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं चूड़ियां, खरीदने व पहनने से पहलें जरूर जान लें ये नियम

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज