मुंबई हवाईअड्डे पर विमान से गिरी एयर होस्टेस, गंभीर रूप से जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़े एयर इंडिया के एक विमान का दरवाजा बंद करते समय 53 वर्षीय परिचारिका नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। विमानन कंपनी और अस्पताल ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोइंग 777 विमान नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था तभी हर्षा लोबो दरवाजे और सीढ़ियों के बीच खाली जगह से 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। एयरलाइन ने बताया कि लोबो के पैर की कई हड्डियां टूट गईं और उन्हें नानावती अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण एआई-864 विमान ने करीब डेढ़ घंटे की देरी से उड़ान भरी जबकि उसे सुबह सात बजे उड़ान भरनी थी। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि हमारे चालक दल की एक सदस्य हर्षा लोबो बोईंग-777 का दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से नीचे गिर गईं।’

बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया घटना की जांच कर रहा है। एयरलाइन के एक अधिकारी कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वजह का पता चलेगा लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विमान के दरवाजे और सीढ़ियों के बीच खाली जगह थी जिससे वह 20 फुट नीचे जाकर गिरीं।’ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के सुरक्षा विभाग ने अपनी जांच के तौर पर घटना से संबंधित सभी लोगों को मंगलवार को बुलाया है।

नानावती अस्पताल का कहना है कि एयर इंडिया विमान की चालक दल की सदस्य को सुबह करीब सात बजे अस्पताल लाया गया। उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज के दाहिने पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है। दोनों एड़ियां टूट गई हैं। सीने, पेट और रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से के ‘सॉफ्ट टिशू’ में चोट आयी है। उनके गले की मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया है।

नानावती अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पाटणकर ने बताया कि उनका इलाज डॉक्टर प्रकाश एम. दोशी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरते समय एक दीवार से टकरा गया था जिससे उसमें सवार 136 यात्री और क्रू सदस्य बाल-बाल बचे थे। हादसे में विमान को काफी नुकसान पहुंचा था।

प्रमुख खबरें

Ruchira Kamboj In United Nations | पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड पर कंबोज ने उठाए सवाल, भारत को कहा सभी धर्मों का देश

न्यायिक अधिकारियों को एडीजे के रूप में पदोन्नति से संबंधित याचिका पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

रेलगाड़ियों के चालकों को भोजन व शौच के लिए अल्प अवकाश देने को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित

UP: राहुल अपने नामांकन के लिये सोनिया समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे