श्रीनगर से उड़ान भरकर आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की दिल्ली में मृत्यु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2025

 एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने बुधवार को श्रीनगर से उड़ान भरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ देर बाद ही किसी स्वास्थ्य कारण से उनकी मृत्यु हो गई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र के अनुसार, पायलट की उम्र 35 से 40 साल के बीच रही होगी। उन्होंने श्रीनगर से विमान को लेकर उड़ान भरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक मूल्यवान सहयोगी को खोने का गहरा अफसोस है... हम हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और हम सभी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।’’ इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सभी संबंधित लोगों से इस समय निजता का सम्मान करने और अनावश्यक अटकलों से बचने का अनुरोध करते हैं। हम उचित प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध