एयर इंडिया की अनुषंगी को छह बोइंग विमानों के लिए मिला 21.5 करोड़ डॉलर का ऋण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2025

स्टैंडर्ड चार्टर्ड और बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को गुजरात गिफ्ट सिटी स्थित एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज आईएफएससी लिमिटेड (एआईएफएस) को 21.5 करोड़ डॉलर का ऋण देने की घोषणा की।

एक बयान में कहा गया है कि इस ऋण का उपयोग छह बोइंग 777-300 ईआर विमानों को लेने के लिए किया जाएगा। इन विमानों को आगे चलकर एयर इंडिया को पट्टे पर दिया जाएगा। यह ऋण सात वर्षों में किस्तों के रूप में चुकाया जाएगा।

एआईएफएस, एयर इंडिया की विमानों को पट्टे पर मुहैया कराने वाली अनुषंगी है। एयर इंडिया इस समय अपने विमान बेड़े के आधुनिकीकरण और विस्तार की प्रक्रिया में है। इस सौदे को तैयार करने में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

वहीं, बैंक ऑफ इंडिया और स्टैंडर्ड चार्टर्ड दोनों ने मिलकर इस सौदे को मुख्य व्यवस्थापक और बुकरनर के रूप में पूरा किया। स्टैंडर्ड चार्टर्ड के वैश्विक प्रमुख (परिवहन वित्त) अभिषेक पांडेय ने कहा, ‘‘यह वित्तपोषण विमानन वित्त क्षेत्र के हमारे अनुभव और भारत के विमानन क्षेत्र की निरंतर वृद्धि में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

एआईएफएस के चेयरमैन और एयर इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजय शर्मा ने कहा, एयर इंडिया ने 570 विमानों का ऑर्डर देकर बदलाव की पंचवर्षीय यात्रा शुरू की है और गिफ्ट सिटी इन विमानों के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

प्रमुख खबरें

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...