दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर गंभीर श्रेणी में पहुंची, अभी और खराब होने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई क्योंकि स्थिति ‘‘अत्यंत विपरीत’’ होने के चलते प्रदूषक तत्वों का छितराव नहीं हो पाया। शहर का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 रहा। बुधवार को यह 354, मंगलवार को 293 और सोमवार को 243 था। जनवरी में यह तीसरी बार है जब शहर की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची है। एक जनवरी को एक्यूआई 441 और दो जनवरी को यह 443 था। शून्य से 50 के बीच में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यधिक खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली, एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम


भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हवा की गति धीमी हो गई है और हवा में मौजूद नमी ने प्रदूषक तत्वों को भारी बना दिया है। बृहस्पतिवार को हवा की अधिकतम गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही। दिल्ली के लिए केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने कहा कि हवा की गति धीमी है और स्थितियां ‘‘अत्यंत विपरीत’’ हैं जिससे प्रदूषकों का छितराव नहीं हो पा रहा है। एजेंसी ने कहा कि वायु गुणवत्ता आगे और खराब होगी।

प्रमुख खबरें

DC vs LSG IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात, प्लेऑफ के लिए Delhi की राह मुश्किल

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray