दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘संतोषजनक’, पांच अक्टूबर से आ सकती है गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार को ‘संतोषजनक’ श्रेणी पर रही लेकिन हवा का रुख शुक्रवार को उत्तरपश्चिम दिशा की ओर होने जा रहा है जिससे हवा की गुणवत्ता गिरकर ‘मध्यम’श्रेणी पर आने की आशंका है। पश्चिमी और उत्तरपश्चिमी हवाएं पश्चिमी क्षेत्र से धूल और धुआं लाती हैं जो पड़ोसी राज्य पंजाब,हरियाणा में फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों को जलाने से निकलता है।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में अचानक पहुंचे ट्रंप, सुना PM मोदी का भाषण

केन्द्र संचालित ‘एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि हवा की दिशा में परिवर्तन हो भी जाए तो भी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर कम से कम एक सप्ताह तक कोई खास असर नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर मेरा विरोध करने वाला ही आज उसकी वकालत कर रहा है: जयराम

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और सफर ने बुधवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में क्रमश: 90 और 71 दर्ज किया। सफर ने बताया कि दिल्ली में पांच अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी तक पहुंचने का अनुमान है। यह हवा की दिशा पूर्व से उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बदलने के कारण है। 

 

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत