एयरएशिया ने घरेलू, विदेशी उड़ानों पर रियायत की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2017

मलेशिया की सस्ती विमान सेवा एयरलाइन एयरएशिया ने भारत में आंतरिक मार्गों पर और भारत से बाहर की उड़ानों के लिए सीमित अवधि में रियायती किरायों की घोषणा की है जिसमें घरेलू किराए 899 रुपये और विदेशी उड़ानों पर किराए घटा कर 4999 रुपये तक कर दिए गए हैं। इसके तहत टिकटों की बुकिंग 13-19 मार्च के बीच करनी होगी और यात्रा 1 सितंबर से 5 जून 2018 के बीच करनी होगी।

 

एयरएशिया की एक विज्ञप्ति के मुताबिक ये विशेष किराए एयरएशिया इंडिया, एयरएश्यिा बेरहाद, थाई एयरएशिया और एयरएशिया एक्स की सभी उड़ानों पर लागू होंगे। घरेलू मार्गों में बेंगलूर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, श्रीनगर, इंफाल, विजग, हैदराबाद, श्रीनगर ओर बागडोगरा के लिए किरायों की शुरूआत 899 रुपये से होगी। यात्री भारत से कुआलालंपुर, बैंकाक, फूकेट, सिंगापुर, बाली, मेलबोर्न और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इनके लिए सभी चीजों को मिला कर रिटर्न टिकट 4,999 रुपये से शुरू होगी।

 

प्रमुख खबरें

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत