एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का वेतन-भत्ता लगभग स्थिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2018

नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कुल वेतन 2017-18 के दौरान करीब 30.19 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है। हालांकि, आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल सालाना मुनाफा 1,099 करोड़ रुपये रह गया है जो पिछले एक दशक में उसका सबसे कम सालाना मुनाफा है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार , इस बीच कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल का सालाना वेतन - भत्ता करीब 37 प्रतिशत बढ़कर 16.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

 

वित्त वर्ष 2016-17 में मित्तल का कुल वेतन - भत्ता 30.14 करोड़ रुपये तथा विट्टल का 12.4 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने 2017-18 के दौरान मुख्य प्रबंधकीय पदों पर कार्यरत लोगों के वेतन - भत्ते में 14.84 प्रतिशत तथा अन्य कर्मचारियों के वेतन - भत्ते में 7.1 प्रतिशत की औसत वृद्धि की है। इस दौरान कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की संख्या 9,279 से कम होकर 8,453 रह गयी। मित्तल ने कहा , ‘‘ अप्रत्याशित उठापटक के कारण देश में यह साल दूरसंचार उद्योग के लिए भारी उथल - पुथल भरा रहा है। ’’ 

प्रमुख खबरें

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह