एयरटेल ने 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ संभावित स्पैम कॉल की पहचान की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

भारती एयरटेल ने अपनी एआई संचालित स्पैम पहचान प्रणाली की पेशकश करने के बाद पिछले 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ से अधिक संभावित स्पैम कॉल की पहचान की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 30 लाख स्पैम शॉर्ट मैसेजिंग सेवाओं की पहचान भी की गई है। दूरसंचार कंपनी ने संदिग्ध स्पैम कॉल और एसएमएस को पहचानने के लिए एक कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित एल्गोरिदम लागू किया है। यह ग्राहकों के उपयोग रुझानों के आधार पर विभिन्न मापदंडों का विश्लेषण करता है।

भारती एयरटेल तमिलनाडु के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तरुण विरमानी ने बुधवार को कहा, ‘‘आज के डिजिटल परिदृश्य में स्पैम कॉल और संदिग्ध लिखित संदेश ग्राहकों के लिए एक बड़ी चिंता बन गए हैं।’’ उन्होंने बयान में कहा कि स्पैम रोकथाम सेवा ने तमिलनाडु में 2.98 करोड़ एयरटेल ग्राहकों को राहत दी है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील