भारती एयरटेल को चौथी तिमाही में 2,008 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2022

नयी दिल्ली|  देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 2,008 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 759 करोड़ रुपये था। एयरटेल की परिचालन आय भी बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 22.3 प्रतिशत बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25,747 करोड़ रुपये थी।

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी को पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 4,255 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 15,084 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। भारती एयरटेल की बीते वित्त वर्ष में आय बढ़कर 1,16,547 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,00,616 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि एयरटेल का एआरपीयू आलोच्य तिमाही में बढ़कर 178 रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में यह 145 रुपये था। टैरिफ शुल्क में संशोधन और वर्ष के दौरान 4जी ग्राहकों की संख्या बढ़ने से एआरपीयू बढ़ा है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही की तुलना में भी कंपनी के एआरपीयू में वृद्धि हुई है। तब एआरपीयू 163 रुपये था। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने आने वाले वर्षों में अवसरों को लेकर आशावादी रवैया अपनाते हुए कहा कि कंपनी तीन कारणों से इसके लिए ‘अच्छी तरह तैयार’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहला कारण गुणवत्ता वाले ग्राहकों को बनाये रखना और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की हमारी क्षमता है। दूसरा, बुनियादी ढांचे और डिजिटल क्षमताओं दोनों में बड़े पैमाने पर निवेश के साथ हमारा भविष्य का प्रमाणित कारोबार मॉडल है।’’ उन्होंने कंपनी की वित्तीय मजबूती का भी जिक्र करते हुए कहा कि इससे भी कंपनी को मजबूती मिल रही है।

इसी के साथ बीएसई पर एयरटेल के शेयर कारोबार के अंत में 707.5 रुपये प्रति पर बंद हुए, जो पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 2.13 प्रतिशत अधिक है।

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई