Bollywood Wrap Up | Aishwarya Rai Bachchan की कान्स ड्रेस पर लिखा है भगवद गीता का संस्कृत श्लोक

By रेनू तिवारी | May 23, 2025

अभिनेता धनुष भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी 'कलाम' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च की गई इस फिल्म का निर्देशन 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'आदिपुरुष' फेम ओम राउत करेंगे। इस बड़े बजट की फिल्म को टी-सीरीज के अभिषेक अग्रवाल और भूषण कुमार द्वारा समर्थित किया जाएगा।


फिल्म हेराफेरी 3 शूट होने से पहले से ही काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है। काफी लंबे समय से कास्टिंग को लेकर विवाद बना हुआ है। पहले फिल्म में अक्षय कुमार नहीं थे और अब परेश रावल भी पीछे हट गये हैं। इसी पर सबसे ज्यादा विवाद मचा हुआ है और अब मामला लीगल हो गया हैं। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर निकलने के बाद अभिनेता परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है। परिणाम लॉ एसोसिएट्स की संयुक्त प्रबंध भागीदार पूजा तिड़के ने पुष्टि की कि रावल ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है, जिसमें 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है। कानूनी विकास के बावजूद, प्रोडक्शन हाउस समाधान के लिए आशान्वित है।

.....................................................................................................................

ऐश्वर्या राय ने साड़ी के बाद नए लुक से लूट ली महफिल

ऐश्वर्या राय के दूसरे दिन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए

ऐश्वर्या राय और आराध्या का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है

जो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के दूसरे दिन का है

ब्लैक गाउन पहने एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या संग दिखाई दी

इस गाउन के व्हाइट कोट पर भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक लिखा हुआ है

.....................................................................................................................

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा तेजी से तरक्की कर रही है

मोनालिसा का नया अंदाज सामने आया है

जिसमें वो किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लग रही है

इस बार उनका अंदाज इतना ग्लैमरस और एलिगेंट है कि 

वो टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं

लोग उसकी तुलना दीपिका पादुकोण से कर रहे हैं और कह रहे हैं 

कि ग्लैमर के मामले में वो उनसे भी आगे निकल रही है

.....................................................................................................................

फैमिली से दूर अस्पताल में जूझ रहीं दीपिका कक्कड़

एक्ट्रेस अपनी बिगड़ी तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं

इस दौरान उनके पति शोएब इब्राहिम उनके साथ हैं

बीते हफ्ते एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने उनकी 

इस बीमारी की जानकारी एक व्लॉग के जरिए दी 

और बताया  कि ट्यूमर टेनिस बॉल के बराबर है

एक्ट्रेस के कुछ टेस्ट हो चुके हैं और कुछ अभी भी किए जाने बाकी हैं

.....................................................................................................................

परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर कानूनी नोटिस मिला

प्रोडक्शन हाउस का दाव प्रोजेक्ट पर काम पहले ही शुरू हो चुका था

अक्षय की कंपनी के नोटिस में दावा किया गया है कि 

परेश को प्रोजेक्ट छोड़ने से पहले 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया था

अब, अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली 

वकील पूजा तिडके ने कहा है कि इस मामले में ‘गंभीर कानूनी परिणाम’ 

होंगे क्योंकि कंपनी ने फिल्म के संबंध में कई खर्चे किए हैं

.....................................................................................................................

 

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील