तानाजी के बाद एयरफोर्स ऑफिसर बनेंगे अजय देवगन, फिल्म ''भुज'' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

By रेनू तिवारी | Jan 02, 2020

अजय देवगन की 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 2020 को सिमेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है, सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रेलर की काफी तारीफ  की थी अब फिल्म कैसी होगी ये तो रिलीज के बारे में ही पता चलेगा। अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की रिलीज से पहले अजय ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। इस बार अजय फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अपने पसंदीदा किरदार में नजर आएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज गिल को माहिरा ने कहा- जेलस गर्ल, हिमांशी ने दिया मुहतोड़ जवाब

वैसे तो अजय देवगन को फैंस हर किरदार में पसंद करते हैं, फिर चाहे वो कॉमेडी हो या फिर रोमांस, लेकिन अजय देवगन के एक्शन को लोगों से ज्यादा वाहवाही मिली है। अजय देवगन की फीमेल फैंस उन्हें ऑफिसर लुक में खूब पसंद करती हैं। फिल्म 'जमीन' में अपने एग्रेसिव और जिद्दी आर्मी ऑफिसर के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। अजय देवगन ने मेज़र साब, जमीन, टैंगो चार्ली, हिंदुस्तान की कसम, सिंघम जैसी फिल्मों में दमदार एक्शन किए हैं। इन फिल्मों के बाद अब अजय देवगन अपनी नई फिल्म फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में एयरफोर्स ऑफिसर के लुक में नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका हैं। इस लुक में वाकई अजय देवगन काफी स्मार्ट लग रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: न फिल्में हैं, न रूतबा, ऊपर से धोखाधड़ी का मुकदमा, अब ये काम करके अमीषा चला रहीं है अपना खर्चा

फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित है और अजय इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। विंग कमांडर विजय कार्णिक वो वीर है जिन्होंने अपने अदम्य साहस से 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था।

 

फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दुधाइया ने सोशल मीडिया पर अजय देवगन के फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' से फर्स्ट लुक रिलीज किया। फर्स्ट लुक को रिलीज करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' से स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में अजय देवगन सर का फर्स्ट लुक शेयर करना मेरी खुशनसीबी है।'

प्रमुख खबरें

अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन ज्यादा सोचने का क्या फायदा : Rohit Sharma

Phalodi Satta Bazar: इस बार किसकी बनेगी सरकार, क्या NDA करेगा 400 पार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार

Yes Milord: केजरीवाल की गिरफ्तारी वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित, न्यूज़क्लिक के फाउंडर की रिहाई, PMLA के तहत ED नहीं कर सकती गिरफ्तार

Lok Sabha election 2024: बिहार की ये पांच लोकसभा सीटें जहां बागियों ने बढ़ा दी है पार्टियों की टेंशन