अजय जयराम डच ओपन के क्वार्टरफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2016

अलमेरे (नीदरलैंड)। गत चैम्पियन अजय जयराम पुरूष एकल स्पर्धा में नार्वे के मारियस माइहरे को आसानी से सीधे गेम में जीत दर्ज कर डच ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये। शीर्ष वरीय जयराम ने 16वें वरीय मारियस को एक तरफा मुकाबले में 21-6 21-6 से शिकस्त दी।

अब वह अगले दौर में ब्राजील के वाइगोर कोएल्हो डि ओलिवेरा से भिड़ेंगे।11वें वरीय पी कश्यप एस्तोनिया के छठे वरीय रॉल मस्ट से 18–21 18–21 से हार गये।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के पंजाब में खानाबदोश समुदाय की उपेक्षा, UNHCR की चिंता बढ़ी

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

सूडान में युद्ध पीड़ितों के लिए यूएई का हाथ, 2 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य मदद का ऐलान

निर्वासित पूर्वी तुर्किस्तान सरकार ने मनाई 76वीं वर्षगांठ, चीन पर साधा निशाना