हड्डी की बीमारी से पीड़ित, लेकिन जान को खतरा नहीं: अजय माकन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आज कहा कि वह हड्डी की पीड़ादायक बीमारी से पीड़ित हैं, हालांकि इससे जीवन को ख्रतरा नहीं है। माकन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी सेहत को लेकर लोगों के चिंता जताने और शुभकामनाओं से अभिभूत हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हड्डी की बीमारी है जो बहुत पीड़ादायक है, लेकिन इससे जीवन को खतरा नहीं है। इस बारे में अलग डॉक्टर की राय ले रहा हूं।’’ 

 

माकन ने अपने ट्वीट में इस्तीफे से जुड़ी अटकलों को लेकर कुछ नहीं कहा। पिछले दिनों मीडिया के एक हिस्से में खबर आई थी कि माकन ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि माकन अपने पद पर बने हुए हैं तथा वह अपनी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गए हैं और 22 सितंबर को वापस आएंगे। 

 

प्रमुख खबरें

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा

आईआईएम, केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय स्कूलों की स्थापना पर फोकस, तेलंगाना CM ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

Jan Gan Man: Ashwini Upadhyay की नई PIL ने SIR मामले को दिया नया मोड़, अब हर घुसपैठिये की मुश्किल बढ़ेगी!