अजय माकन ने नहीं दिया इस्तीफा, चिकित्सा जांच के लिए गए विदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की खबरों को खारिज करते हुए कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने मंगलवार को कहा कि माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह विदेश से चिकित्सा जांच कराकर लौटने के बाद कामकाज जारी रखेंगे। चाको ने बताया, ‘माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने चिकित्सा जांच के लिए विदेश जाने के बाद संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुझे सूचित किया है। वह 22 सितंबर को स्वदेश लौट आएंगे।’

उधर, दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इस्तीफे की अफवाह उन लोगों ने फैलाई है जो पार्टी के हितैषी नहीं है। दिल्ली कांग्रेस माकन के नेतृत्व में पूरी मेहनत कर रही है और निगम चुनाव एवं कुछ अन्य उप चुनावों में इसका नतीजा देखने को मिला था।’ उन्होंने कहा, ‘अजय माकन की पीठ में कुछ दिक्कत है और वह इसका उपचार करा रहे हैं। वह इसकी जांच के लिए विदेश गए हैं।’

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता