Ajit Pawar ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2023

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी (पीडीसीसी) बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया।

बैंक के अध्यक्ष डॉ. दिगंबर दुर्गाडे ने बताया कि पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने के बाद काम का बोझ बढ़ने और अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में जिम्मेदारियां बढ़ने का हवाला देते हुए निदेशक पद छोड़ने का फैसला किया।

बयान में कहा गया कि पवार के नेता 1991 से बैंक के निदेशक थे। उनके नेतृत्व में इसने उल्लेखनीय प्रगति की और यह देश में सहकारी क्षेत्र में नंबर एक बैंक बन गया। इसमें कहा गया कि जब पवार निदेशक बने थे, उस समय बैंक का कारोबार 558 करोड़ रुपये का था और अब यह 20,714 करोड़ रुपये का है।

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा