By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2023
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी (पीडीसीसी) बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया।
बैंक के अध्यक्ष डॉ. दिगंबर दुर्गाडे ने बताया कि पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने के बाद काम का बोझ बढ़ने और अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में जिम्मेदारियां बढ़ने का हवाला देते हुए निदेशक पद छोड़ने का फैसला किया।
बयान में कहा गया कि पवार के नेता 1991 से बैंक के निदेशक थे। उनके नेतृत्व में इसने उल्लेखनीय प्रगति की और यह देश में सहकारी क्षेत्र में नंबर एक बैंक बन गया। इसमें कहा गया कि जब पवार निदेशक बने थे, उस समय बैंक का कारोबार 558 करोड़ रुपये का था और अब यह 20,714 करोड़ रुपये का है।