अजित ने संभवत: बीड की स्थिति को देखते हुए प्रभारी मंत्री का पदभार संभाला : Jayant Patil

By Prabhasakshi News Desk | Jan 19, 2025

सोलापुर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा (शरद पवार) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संभवत: सरपंच की हत्या के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए बीड जिले के प्रभारी मंत्री का पद संभाला है। महाराष्ट्र में मंत्रियों को एक या उससे अधिक जिलों की जिम्मेदारी दी जाती है। राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार पवार को उनके गृह जिले पुणे के अलावा बीड जिला भी सौंपा गया है।


यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पाटिल ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है और लोगों को अब यह देखना होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि बीड में स्थिति जटिल है, इसलिए शायद अजित पवार ने उसे तरजीह दी। बीड के परली से विधायक धनंजय मुंडे पिछली सरकार में बीड के संरक्षक मंत्री थे। लेकिन जिले में सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या को लेकर वह विवादों में हैं। इस मामले में मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी