अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मिली बड़ी राहत, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से मिली जमानत

By अंकित सिंह | Aug 10, 2022

अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ी राहत मिली है। बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। आपको बता दें कि बिक्रम मजीठिया पटियाला जेल में बंद हैं। चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने उन पर एनडीपीएस अधिनियम लगाकर जेल भेजा था। इसके बाद माना जा रहा है कि मजीठिया अब जेल से बाहर आ सकते हैं। मजीठिया के वकील मोहाली जिला अदालत पहुंच चुके हैं जहां उनका बेल बॉन्ड भरा जाएगा। इसी के बाद मजीठिया के जेल से बाहर होने का रास्ता साफ हो सकेगा। बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं और बादल परिवार के बेहद करीब हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: विभाजन के समय अलग हुए 92 वर्षीय व्यक्ति ने करतारपुर में अपने पाकिस्तानी भतीजे से मुलाकात की


इससे पहले बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पंजाब सरकार की ओर से कहा गया था कि दिल्ली के वकील सरकार का पक्ष रखेंगे। ऐसे में सरकार की ओर से कुछ समय मांगा गया था। मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर की खंडपीठ के सपक्ष पहुंचा था। दरअसल, पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 दिसंबर को एनडीपीएस एक्ट में मोहाली में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने तक मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगाकर उन्हें बड़ी राहत दी थी। हालांकि 24 फरवरी को मजीठिया ने मोहाली के अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार