By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बारिश के कारण जगह-जगह उखड़ जाने पर तंज करते हुए रविवार को पूछा कि इसे बनाने और बनवाने वालों की संपत्तियों पर बुलडोजर कब चलेगा।
यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर जगह-जगह उखड़ जाने पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ख़ामियों और ख़राबियों का ख़ामियाज़ा जनता क्यों भुगते। जनता टैक्स का पैसा भी दे और इलाज का भी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने जितनी जल्दबाज़ी उद्घाटन में दिखाई थी, उससे भी जल्दी ये एक्सप्रेस-वे जगह-जगह उखड़ गया है। इसको बनवाने वालों और बनाने वालों पर बुलडोज़र कब चलेगा?’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को लोकार्पण किया था।
जालौन में यह एक्सप्रेस-वे पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान कई जगह धंस गया था। हालांकि, एक्सप्रेस-वे के उखड़े हुए हिस्सों को जल्द ही ठीक कर लिया गया था।