सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं का अखिलेश यादव ने जताया आभार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2022

लखनऊ| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सभी मतदाताओं खासकर युवाओं के प्रति आभार जताया और दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं।

सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद ट्वीट किया सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार।

उन्होंने इसी ट्वीट में दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (कमेरावादी), महान दल और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा।

राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ और सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत