Akhilesh Yadav ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पूर्व लखनऊ में यातायात जाम का मुद्दा उठाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2025

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लखनऊ यात्रा से पूर्व यहां गंभीर यातायात जाम का मुद्दा उठाते हुए बुधवार को प्रशासनिक तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, “छुट्टी मना रहे शासन- प्रशासन के सूचनार्थः लखनऊ में जाम की वजह से यातायात ठप होने के समाचार का संज्ञान लिया जाए। जब बड़े लोग आ ही रहे हैं तो मुख्यमंत्री जी सिरप कांड की प्रगति से उन्हें अवगत भी करा दें और उस भोज से भी जो उनके खिलाफ हो रहे विधायकों ने आयोजित किया था।”

अखिलेश ने इस शहर में लंबा यातायात जाम की स्थिति दर्शाता एक वीडियो भी अपने पोस्ट के साथ संलग्न किया है। पूर्व मुख्यमंत्री का इशारा बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लखनऊ यात्रा की ओर था जिसमें मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।

वहीं, भोज का जिक्र कर यादव ने लखनऊ में हुई एक कथित बैठक की तरफ इशारा किया जिसमें पार्टी लाइन से हटकर एक जाति विशेष समूह से कई विधायक शामिल हुए थे। इस बीच, लखनऊ के कई लोगों ने लंबे यातायात जाम को लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लखनऊ के कई प्रमुख मार्गों पर लंबा यातायात जाम लगा रहा।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या