Akhilesh Yadav का तंज, टमाटर का लाल रंग देखते ही भाजपा को समाजवादियों की याद आती है, भगवा पार्टी का पलटवार

By अंकित सिंह | Jul 11, 2023

वाराणसी में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता द्वारा महंगे टमाटर की सुरक्षा के लिए दो ‘बाउंसर’ तैनात करने के मामले में पुलिस ने एक सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। विरोध प्रदर्शन के सूत्रधार समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अजय यादव ने कहा कि पुलिस मामला योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राजनीति से प्रेरित और प्रतिशोधपूर्ण कार्रवाई है, जो "सब्जी की कीमतों में वृद्धि की जांच करने के बजाय मुझे गिरफ्तार कर सकती है"। इसको लेकर राजनीति जारी है। 

 

इसे भी पढ़ें: Varanasi: Samajwadi Party के नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, टमाटर लाने के लिए लगाए थे बाउंसर


अखिलेश का ट्वीट

पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है। यादव ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वाराणसी के टमाटर मामले को लेकर राजनीतिक विश्लेषण किया गया है। यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा टमाटर को देखकर इसलिए परेशान है क्योंकि टमाटर का रंग ‘लाल’ होता है और लाल देखते ही उन्हें (भाजपा) समाजवादियों की याद आती है। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: चाचा-भतीजे ने एक साथ साधा भाजपा पर निशाना, अखिलेश बोले- लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़ा जा रहा


भाजपा का पलटवार

अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि रंगों की सियासत करने वाले लोगों को हर चीज में राजनीति दिखती है और वे उसी चश्मे से देखते हैं। सपा के बारे में लोगों की धारणा और कहावत सुनाते हुए पाठक ने कहा, ‘‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा-उस पर बैठा गुंडा, जैसी कहावत अभी भी लोग दोहराते हैं। सपा प्रमुख के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश में सपा का 2024 में खाता खुलना मुश्किल है। मौर्य ने इस ट्वीट में हैशटैग किया कहो दिल से, नरेन्द्र मोदी जी फिर से। 

प्रमुख खबरें

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद