जैकेट और पैंट उतारते हुए अलाया एफ ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस देखकर फट गई फैंस की आँखे

By एकता | Feb 19, 2022

फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली अभिनेत्री अलाया एफ एक साल से सिल्वर स्क्रीन से दूर है पर अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं। बीते दिन अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी। फैंस भी अभिनेत्री के कातिलाना लुक पर पागलों की तरह प्यार लुटा रहे हैं।

 


अभिनेत्री अलाया एफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटशूट की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "मेरा पहला कवर कभी एले के साथ था, इसलिए दो साल बाद इस पर वापस आना एक बहुत ही खास एहसास है! @elleindia"।

 

इसे भी पढ़ें: सेक्सी बिकिनी के साथ नो मेकअप सेल्फी शेयर करके अभिनेत्री इलियाना डी'क्रूज़ ने बढ़ाई धड़कनें

 


अभिनेत्री के ऑउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्रालेट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई हैं। ब्राउन जैकेट, नेकलेस, डार्क मेकअप के साथ अलाया ने अपना लुक कम्पलीट किया है। अभिनेत्री इस ऑउटफिट में ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: तलाक की ख़ुशी में एयरपोर्ट पर जमकर नाचीं अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु, देखें वायरल वीडियो

 


जैकेट कंधे पर खिसकाकर और पैंट को उतारते हुए अलाया बेहद ही सिज़लिंग पोज दे रही हैं। अभिनेत्री के कातिलाना पोज देखकर फैंस की साँसे अटक गयी हैं। फायर और दिल वाले इमोजी के साथ फैंस तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

 


काम की बात करें तो अभिनेत्री अलाया एफ जल्द ही फिल्म यू टर्न यू टर्न में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा अभिनेत्री अलाया अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म फ्रेडी में नजर आएंगी।


प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat