अलीबाबा के जैक मा 54 साल की उम्र में हो जाएंगे सेवानिवृत्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2018

बीजिंग। इंटरनेट के जरिए वस्तु और सेवाओं का बाजार उपलब्ध कराने वाली चीन की विशाल कंपनी अलीबाबा के सह संस्थापक जैक मा ने कहा है कि वह सोमवार को 54 साल की उम्र में काम से अवकाश ले लेंगे। उनकी योजना उसके बाद परमार्थ के कार्य शुरू करने की है। उन्होंने अमेरिका के अंग्रेजी अखबार न्यूयार्क टाइम्स से बातचीत में कहा कि अलीबाबा से उनकी सेवानिवृत्ति उनके लिए ‘‘ एक नए युग की शुरूआत होगी।’’ उन्होंने बताया कि अब वह अपना समय और धन ‘शिक्षा के क्षेत्र में लगाएंगे।’’न्यूयार्क टाइम्स पर चीन में पाबंदी है।

ऐसे अखबार को अपनी सेवानिवृत्ति की योजना बताने की जैक मा की पहल कुछ आश्चर्यचकित करने वाली है। अलीबाबा की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अमेरिकी अखबार से उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि मैं एक दिन, या जल्दी ही मैं फिर अध्यापन के क्षेत्र में लौटूंगा।’’ उन्हानें कहा कि वह अब अपने न्यास के जरिए परोपकार के काम शुरू करने की योजना भी बना रहे हैं। चीन के पूर्वी झेरजयांग प्रांप के हांगझोऊ नगर के एक गरीब परिवार में पैदा जैक मा ने पढ़ाई लिखाई करके अंग्रेजी के अध्यापक बने। 1990 के दशक में इंटरनेट क्रांति से परिचय होने पर उन्होंने नौकरी छोड़ कर अपना कारोबार शुरू करने की ठानी।

जैक मा ने अपने दोस्तों को राजी कर उनसे 60,000 डालर की राशि जुटा कर अपना आनलाइन क्रय-बिक्रय की सुविधा देने वाला इंटरनेट बाजार मंच अलीबाबा चालू किया। वह 2013 में कंपनी के सीईओ बनाए गए। शेयर बाजार के हिसाब से जैक मा की कंपनी की हैसियत करीब 421 अरब डालर (30,312 अरब रुपए) की है। कंपनी की हैसियत के साथ उनकी भी हैसियत बढती गयी और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं।

उन्होंने एक बार अमेरिकी टीवी समाचार चैनल सीएनएन से बातचीत में कहा था, ‘‘ जब मैने पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल किया और पहली बार कंप्यूटर का की-बोर्ड दबाया तो मुझे लगा, ‘हां यह कुछ ऐसी चीज है जो निश्चित रूप से दुनिया को बदल देगी, चीन को बदलेगी।‘‘अलीबाबा आज डिजिटल मीडिया, मनोरंजन , क्लाउड कंप्यूटिंग और तमाम प्रकार के कारोबार में अपना जाल पसार चुकी है। इस साल जून को समाप्त तिमाही में उनका कारोबार 61 प्रतिशत की दर से बढ़ा। पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार जैक मा चीन के सबसे धनी व्यक्ति है। उनकी सम्पत्ति 38.6 अरब डालर के बराबर है।

प्रमुख खबरें

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन पर

अजीत डोभाल, रॉ चीफ, विक्रम यादव, गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का क्या था सीक्रेट प्लान?

भारत का लक्ष्य महाशक्ति बनने का है, हम पैसे के लिए भीख मांगते फिर रहे, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में उठाए सवाल

जल्द होगा ऐलान.. T20 World Cup की टीम के लिए अहमदाबाद में बैठक करेंगे भारतीय सेलेक्टर्स