बीसीसीआई शीर्ष परिषद में कैग की प्रतिनिधि होंगी अलका रेहानी भारद्वाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी अलका रेहानी भारद्वाज भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की प्रतिनिधि होंगी। उच्चतम न्यायालय से मंजूर किये गये नये संविधान में इसकी व्यवस्था है। 

इसे भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने कहा, प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति का दौर हुआ खत्म

रेहानी भारद्वाज 1993 बैच की अधिकारी हैं और अभी मुंबई के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। कैग के प्रधान निदेशक विक्रम मुरुगराज ने एक पत्र में रेहानी भारद्वाज को सूचित करके उन्हें बीसीसीआई की शक्तिशाली शीर्ष परिषद में एक काउंसिलर के रूप में नियुक्त करने के बारे में सूचित किया। 

इसे भी पढ़ें: धोनी की टी20 विश्व कप में भागीदारी पर गांगुली ने कहा, उन्हीं से पूछो

उच्चतम न्यायालय में मंजूरी प्राप्त बीसीसीआई के संविधान नौ अगस्त 2018 को पारित हुआ था। इसमें कैग के प्रतिनिधि को एक सदस्य के रूप में रखने का प्रावधान है। इस तरह से रेहानी भारद्वाज बीसीसीआई कार्यसमूह में पहली आधिकारिक सरकारी प्रतिनिधि बन गयी हैं।

 

 

प्रमुख खबरें

BJP के संपर्क में हैं Swati Maliwal, Atishi ने बताई असली वजह, कहा- उनके सारे आरोप झूठे

कसाब को फांसी दिलवाई, अब पाकिस्तान देता है सफाई, 6 महीने के अंदर PoK होगा हमारा, मुंबई में गरजे UP के सीएम योगी

Uttar Pradesh में पांचवें चरण के लिए प्रचार थमा, 20 को वोटर सुनायेगें फैसला

Cannes Film Festival 2024 | कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की होगी सर्जरी