कश्मीर में मारे गए पांच मजदूरों के परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए मुर्शिदाबाद जिले के पांच श्रमिकों के परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ममता के आवास पर काली पूजा में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार है: राज्यपाल

बनर्जी ने इन हत्याओं को क्रूर बताया और घटना पर दुख व्यक्त किया। बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं। मुर्शिदाबाद के पांच कामगारों ने अपनी जान गंवा दी। कोई भी सांत्वना मृतक के परिवारों के दुख को दूर नहीं कर सकता।’’

इसे भी पढ़ें: धार्मिक कट्टरपंथी युवाओं का भरमाने के लिए चला रहे हैं स्कूल: ममता बनर्जी

उन्होंने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी।’’ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले पांच मजदूर मारे गए।

प्रमुख खबरें

Alipore Fire : एनजीटी ने 11 पीड़ितों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया

यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा: Mohan Yadav

Haryana, Punjab में भीषण गर्मी, सिरसा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Amit Shah दो दिवसीय श्रीनगर दौरे पर, सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे