By अनन्या मिश्रा | Jul 14, 2025
हिंदू पंचांग के मुताबिक 14 जुलाई की रात 01:02 मिनट पर कृष्ण पक्ष की चतु्र्थी तिथि की शुरूआत होगी। वहीं 14 जुलाई 2025 को रात 11:59 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से 14 जुलाई 2025 को गजानन संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।
चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ कपड़े पहनें। फिर व्रत का संपल्प लें। अब एक साफ स्थान पर भगवान गणेश की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। भगवान गणेश को सिंदूर और चंदन का तिलक लगाएं। अब उनको लाल रंग के फूल और 21 दूर्वा की गांठें अर्पित करें। भगवान गणेश को मोदक या लड्डू अतिप्रिय है। उनको मोदक, लड्डू या अन्य मिठाई आदि का भोग लगाएं। घी की दीपक और धूप लगाएं। इसके बाद संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें या सुनें। फिर गणेश जी की आरती करें और रात में चंद्रोदय होने पर चंद्रदेव को अर्घ्य दें। चंद्रदेव को अर्घ्य देने के बाद सात्विक भोजन करके व्रत खोलें।