Rishi Sunak पर पत्नी को फायदा पहुंचाने का आरोप, विपक्ष ने मांगी स्वतंत्र जांच, प्रधानमंत्री की सफाई ठुकराई

By अभिनय आकाश | Apr 01, 2023

ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर हाल की एक बजट नीति को लेकर दबाव बना रही हैं। सुनक पर आरोप लग रहे हैं कि सरकार की हालिया बजट नीति से उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को व्यावसायिक लाभ मिल सकता है। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति को कोरू किड्स लिमिटेड में एक शेयरधारक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने आए देश के बजट में घोषित नई पायलट योजना से उनकी कंपनी को लाभ पहुंच सकता है। बजट में बच्चों की देखभाल से जुड़े लोंगो को प्रोत्साहित करने का प्रावधान है।

इसे भी पढ़ें: Modi ‘सरनेम’ विवाद : Lalit Modi ने राहुल गांधी पर ब्रिटेन में मुकदमा चलाने की धमकी दी

10 डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि प्रधानमंत्री सुनक ने इस मामले पर ब्रिटेन के मंत्रिस्तरीय कोड का पालन किया था, विपक्ष ने और स्पष्टीकरण मांगा है। लिबरल डेमोक्रेट के मुख्य व्हिप वेंडी चेम्बरलेन ने कहा कि ऋषि सुनक के लिए किसी भी संभावित हितों के टकराव और सरकारी नीति से उनके परिवार को फायदा होने से जुड़े गंभीर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। सबसे पहले 'आई' समाचार पत्र द्वारा रिपोर्ट किया गया, यूके के कंपनी हाउस रजिस्टर में सुश्री मूर्ति को कोरू किड्स में एक शेयरधारक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इंग्लैंड में छह चाइल्डमाइंडर एजेंसियों में से एक सरकार की वेबसाइट पर संपर्क विवरण के साथ सूचीबद्ध है। 

प्रमुख खबरें

Vande Bharat sleeper train का तूफानी Speed Trial, 180 kmph की रफ्तार पर भी नहीं छलका पानी का गिलास! Video

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार