पीठ और गर्दन के मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा ये हर्बल साबुन, जानें इसे बनाने का तरीका

By प्रिया मिश्रा | May 07, 2022

हम सभी रोजाना नहाते वक्त साबुन का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में कई तरह के साबुन मिलते हैं। कोई रंगत गोरा करने का दावा करता है तो कोई त्वचा को मुलायम बनाने का। लेकिन बाजार में मिलने वाले साबुन को खुशबूदार बनाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण स्किन ड्राई और रफ नज़र आने लगती। कुछ लोगों को केमिकल्स के कारण दाने या पिंपल्स की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में आप घर ही कुछ नेचुरल प्रोडक्ट्स से हर्बल सोप बना सकते हैं। इस साबुन की ख़ास बात यह है कि यह प्रकृतिक चीज़ों से बना है और इससे आपकी त्वचा को भी लाभ होता है।   

इसे भी पढ़ें: कोहनी के कालेपन को दूर करने के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय

हर्बल सोप बनाने की सामाग्री 

ग्लिसरीन सोप- 2 कप

नीम एसेंशियल ऑयल- 5 से 6 बूंद

एलोवेरा के पत्ते- 2-3 

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- 7 से 8 बूंद


हर्बल सोप बनाने का तरीका

इस हर्बल साबुन को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों को धोकर उसे छील लें। अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सी में डालकर इसका पेस्ट बना लें। 

 

इसके बाद एक ग्लिसरीन सोप लें और उसको को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

 

अब एक कढ़ाई में पानी गर्म करें। इसमें ग्लिसरीन सोप को रख दें ताकी यह अच्छी तरह पिघल जाए।

 

जब ग्लिसरीन सोप पूरी तरह से पिघल जाए तो उसमें एलोवेरा का पेस्ट मिक्स कर दें। अब दोनों को चम्मच से अच्छी तरह मिला लें। 

 

इसके बाद गैस को ऑफ करें और  इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।

 

अब इस मिश्रण को सोप मेकिंग ट्रे में ट्रांसफर कर दें और पंखे के नीचे रख दें। 

 

कुछ घंटों में आपका हर्बल सोप बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में निकलते हैं चेहरे पर दाने और फुंसी तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, ऐसे रखें त्वचा का ख्याल

हर्बल सोप के फायदे 

इस हर्बल सोप को बनाने में नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल हुआ है इसलिए यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वाले लोग इस साबुन का इस्तेमाल बिना किसी डर के कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को नमी मिलेगी और आपकी स्किन का पीएच लेवल बैलेंस्ड रहेगा। इस साबुन के इस्तेमाल से न सिर्फ आपके चेहरे, बल्कि पीठ, कंधे और अन्य बॉडी पार्ट्स पर दाने-मुंहासों की समस्या दूर होगी। इसमें मौजूद एलोवेरा मुहांसों को दूर करने में मदद करेगा। वहीं, इसमें मौजूद नीम एसेंशियल ऑयल के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन एलर्जी से बचाने में मदद करेंगे। इसके अलावा लैवेंडर ऑयल की खुशबू आपको पूरा दिन फ्रेश रखने में मदद करेगी।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के कुशीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Delhi Air Pollution: प्रदूषण का डबल अटैक! दिल्ली में AQI 333 पार, कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य पर खतरा

Jasprit Bumrah Birthday: यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा जारी, 32वें जन्मदिन पर जानें क्यों हैं वे टीम इंडिया के गेम चेंजर

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण