छठ की वजह से गुजरात से जा रहे प्रवासी, अल्पेश ने कहा- दोषी हूं तो जेल भेज दो

By अनुराग गुप्ता | Oct 09, 2018

अहमदाबाद। गुजरात के कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि गरीब समुदाय की बच्ची के साथ जो दुष्कर्म हुआ है उसकी बातचीत कोई नहीं कर रहा है, इस बात का दुख: लगता है। गुजरात से यूपी-बिहार के जनता के पलायन में ठाकोर ने कहा कि हमारा संगठन गरीबों को उठाने का काम करता है, मैं मानवता की बात करता हूं, मेरा संगठन भी मानवता की बात करता है।

ठाकोर ने आगे कहा कि गुजरात में कभी भी किसी को नहीं मारा गया, हां यह जरूर हुआ होगा कि एक-दो जगह पर उत्तर प्रदेश-बिहार की जनता को बोला गया होगा। लेकिन, ये लोग छठ की वजह से अपने राज्य जा रहे हैं। ठाकोर ने आगे कहा कि कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं। 

अल्पेश ठाकोर ने कहा कि उत्तर भारत के लोगों पर हो रही हिंसा की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है अगर इन लोगों पर अत्याचार हो रहा है तो मुझे आप जेल में भेज दो। उल्लेखनीय है कि गुजरात में रह-रहे उत्तर-भारत की जनता के साथ हो रही हिंसा के बाद अब ये लोग गुजरात छोड़ने में मजबूर हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे

BJP बंगाल के लोकाचार के खिलाफ है: तृणमूल कांग्रेस नेता, Abhishek Banerjee

Indian Coast Guard के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, Pakistan की नशाखोरी की साजिश की नाकाम

China के ग्वांग्झू में आए तूफान में पांच लोगों की मौत