अल्पेश ठाकोर थाम सकते हैं भाजपा का दामन, विजय रूपाणी से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

अहमदाबाद। गुजरात के कांग्रेस विधायक और प्रमुख ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की। ठाकोर ने हाल ही में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से नाराजगी जतायी थी। इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, अटकलों को खारिज करते हुये रूपाणी ने कहा कि ठाकोर अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आए थे।

 

साबरकांठा जिले के इदर शहर में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह एक विधायक के तौर पर मुद्दों (अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित) पर चर्चा करने के लिए आए थे। कांग्रेस के सभी विधायक इस मकसद से मुझसे मिलते रहते हैं। इसका कुछ और मतलब नहीं था।’’ 

 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का अंतिम बजट आज, पीयूष गोयल पहुंचे वित्त मंत्रालय

 

पाटण जिले की राधनपुर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले ठाकोर इस मामले पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिनों पहले ठाकोर ने कहा था कि कांग्रेस में उनके समुदाय के लोग और समर्थक ‘‘ठगा हुआ’’ और ‘‘उपेक्षित’’ महसूस कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी