हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़ा इसलिए प्रचार नहीं करूंगाः मुलायम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2017

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में इसके पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ में रविवार को पहले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने और एक साथ रोड शो करने पर मुलायम ने कहा, ‘‘मैं बिल्कुल गठबंधन के खिलाफ हूं। मैं इसके पक्ष में प्रचार नहीं करूंगा।’’

 

मुलायम ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और इसे पीछे ले गई। हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़े।’’ अखिलेश द्वारा पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाए जाने से पहले मुलायम ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया था। उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। पहले भी उसने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत की सरकार बनाई। किसी मौके पर गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मुलायम और अखिलेश के बीच विवाद का निपटारा चुनाव आयोग के अखिलेश के पक्ष में करने के बाद सपा संरक्षक ने अपने 38 उम्मीदवारों की सूची बेटे को सौंपी थी लेकिन अलग से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था।

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज