हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़ा इसलिए प्रचार नहीं करूंगाः मुलायम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2017

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में इसके पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ में रविवार को पहले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने और एक साथ रोड शो करने पर मुलायम ने कहा, ‘‘मैं बिल्कुल गठबंधन के खिलाफ हूं। मैं इसके पक्ष में प्रचार नहीं करूंगा।’’

 

मुलायम ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और इसे पीछे ले गई। हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़े।’’ अखिलेश द्वारा पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाए जाने से पहले मुलायम ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया था। उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। पहले भी उसने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत की सरकार बनाई। किसी मौके पर गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मुलायम और अखिलेश के बीच विवाद का निपटारा चुनाव आयोग के अखिलेश के पक्ष में करने के बाद सपा संरक्षक ने अपने 38 उम्मीदवारों की सूची बेटे को सौंपी थी लेकिन अलग से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था।

 

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप