आप विधायक अमानतुल्ला खान के परिवार वालों को ACB अधिकारियों से बदसलूकी करना पड़ा भारी, 4 गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Sep 18, 2022

दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं। वह काफी हद तक  एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के निशाने पर आ गए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उनके घर समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो को कई ऐसी सामग्री मिली जिसके बाद अमानतुल्लाह और उनके साथी हामिद को गिरफ्तार कर लिया था। रेड के दौरान अमानतुल्लाह के करीबियों को ऊपर ACB के अधिकारियों पर हमला कर धक्का-मुक्की और बदसलूकी करने का आरोप लगा था। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने उनके 4 करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है। अमानतुल्लाह खान के सहयोगियों ने जांच एजेंसी को काम करने में भी परेशान किया। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम शकील अहमद (45), अफसर (20), अनवर (31) और सिकंदर (45) है.

 

इसे भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी ने लालू से की मुलाकात, कहा-आप हमारे असली नायक हैं

 

दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में अमानतुल्ला खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आप विधायक और उनके करीबी सहयोगियों ने घोटाले में करोड़ों रुपये कमाए। दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में शिकायतकर्ता हाफिज इरशाद कुरैशी ने आरोप लगाया कि सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करके कई लोगों को बोर्ड में भर्ती किया गया था। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि नियुक्त किए गए लोगों में से कुछ अमानतुल्ला खान के रिश्तेदार या करीबी थे।

 

इसे भी पढ़ें: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में कायदे से चीतों की बजाय गुजरात के शेर आने चाहिये थे : कमलनाथ


हाफिज इरशाद कुरैशी ने दावा किया कि पिछले चार वर्षों से भ्रष्टाचार चल रहा था, यह कहते हुए कि अमानतुल्ला खान और उनके करीबी सहयोगियों ने घोटाले में करोड़ों रुपये कमाए। आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ता ने इंडिया टुडे को बताया, हमने केवल अमानतल्लाह को कानूनी रूप से काम करने के लिए कहा था।

 

अमानतुल्लाह खान के सहयोगी ने पुलिस को क्या बताया?

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान अमानतुल्ला खान के कथित सहयोगी हामिद अली को उसके आवास से एक बिना लाइसेंस वाली पिस्टल और 12 लाख रुपये नकद बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया। हामिद अली ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को खुलासा किया कि अमानतुल्ला खान ने अपने घर में हथियार और नकदी रखी थी और सभी लेनदेन उनके निर्देश पर किए गए थे।


हामिद अली ने पुलिस को बताया, 'मैं मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला हूं और दिल्ली में प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करता हूं. मैं शुरू से ही आप विधायक अमानतुल्लाह खान से जुड़ा हूं। मैं विधायक अमानतुल्लाह खान के वित्तीय मामलों को देखता हूं और सभी संपत्ति लेनदेन उनके निर्देशों के अनुसार किए जाते हैं। आज भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मेरे घर पर छापा मारा और मेरे घर से एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और लगभग 12,09,000 रुपये बरामद किए। विधायक अमानतुल्लाह खान ने मुझे देशी पिस्टल, कारतूस और 12,09,000 रुपये दिए। उसने मुझसे इसे रखने के लिए कहा और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह मुझे बताएगा कि इस पिस्तौल, कारतूस और पैसे का क्या करना है।

प्रमुख खबरें

3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से जान चली गई, आखिर यह सेहत के लिए हानिकारक क्यों है?

The New York Time , The Washington Post और Associated Press को मिला Pulitzer Prize

तेजस्वी बोले- अगर UPA का कार्यकाल जंगल राज था, तो NDA का राक्षस राज है, चिराग पासवान का पलटवार

मंच पर गाना गाते-गाते नाखून काट रहे थे Arijit Singh, वीडियो वायरल होने पर गायक की हरकत पर भड़के लोग | Watch Video